शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवराज सरकार जल जीवन मिशन से हर घर तक नल जल पहुंचाने की मुहीम में अब ग्रामीण जनता को भी अपनी जेब हल्की करनी होगी. जल जीवन मिशन की ग्रामीण नल जल योजना के नल कनेक्शन के लिए अब हर हितग्राही को चार्ज देने होंगे. इसके साथ ही हर महीने मासिक शुल्क भी चुकाना होगा. योजना में 10 प्रतिशत जनभागीदारी के फार्मूले के तहत नल जल योजना के कनेक्शन के लिए 500 से लेकर 2 हजार देने होंगे. यह राशि जल स्रोत से नल जय योजना की दूरी के हिसाब से तय होगी. जितनी ज्यादा दूरी होगी उतनी ज्यादा राशि देनी होगी, लेकिन ये पैसे 2 हजार से ज्यादा नहीं होगा.

वहीं बीपीएल परिवार से 100 रुपए कनेक्शन लिया जाएगा. नल जल कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि एक मुस्त के साथ साथ किस्तों में भी दी जा सकेगी. साथ ही हर महीने 60 रुपये पानी का बिल भी लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: यहां कलेक्ट्रेट में हुआ ब्लास्ट, मची भगदड़

कांग्रेस ने सरकार की इस कवायद पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि नल जल योजना हमारी सरकार के रहते ही आई थी. बुंदेलखंड पैकेजे का आज तक क्या हुआ पता नहीं चला. आज भी बुंदेलखंड में बन्दूक के साये में पानी बटता है. अब पानी और कनेक्शन का चार्ज लेने वाले हैं. कितनी ग्रामीण जनता चार्ज देने में सक्षम है. सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि अब तक बनी कितनी नल जल योजना जीवित है और कितनी दम तोड़ चुकी है.

इसे भी पढ़ें : MP में 23 हजार ग्राम पंचायतों की हड़ताल जारी, कांग्रेस ने BJP को बताया पंचायतराज व्यवस्था विरोधी, भाजपा ने कही ये बात…

गौरतलब है कि 2023-24 तक जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 1 करोड़ 23 लाख परिवारों को नल के जरिए जल देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है. इस योजना पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर 35 से 40 हजार करोड़ रूपए की राशि खर्च कर रही है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री जी जरा इधर भी देखिये! पीड़ा से कराह रही महिला को प्रसव कराने ऐसे ले जाना पड़ता है