Infosys Salary Increase Details: आईटी कंपनी इंफोसिस ने फ्रेशर्स के लिए एंट्री-लेवल सैलरी बढ़ा दी है. स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए अब सालाना 21 लाख रुपये तक का पैकेज दिया जा रहा है. कंपनी अपनी AI-फर्स्ट क्षमताओं को मजबूत करने और डिजिटल रूप से स्किल्ड टैलेंट को आकर्षित करने के लिए हायरिंग बढ़ा रही है. इस फैसले के बाद इंफोसिस एंट्री लेवल पर सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली भारतीय आईटी कंपनियों में शामिल हो गई है.
मनीकंट्रोल द्वारा रिव्यू और वेरिफाई किए गए सोशल मीडिया पोस्ट और बैनर के मुताबिक, इंफोसिस 2025 के इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए ऑफ-कैंपस हायरिंग ड्राइव शुरू कर रही है. इसका उद्देश्य स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्स के लिए टैलेंटेड कैंडिडेट्स को रिक्रूट करना है. इन रोल्स के लिए सालाना पैकेज 7 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक होगा.
Also Read This: बिकवाली के बाद AI से जुड़े शेयरों में रिकवरी, जानिए अमेरिकी शेयर बाजार का हाल

अलग-अलग रोल्स के लिए सैलरी डिटेल्स
इन हायरिंग रोल्स में स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर (L1 से L3) और डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (ट्रेनी) शामिल हैं. ये पद कंप्यूटर साइंस, आईटी के साथ-साथ ECE और EEE जैसी चुनिंदा सर्किट ब्रांच के BE, BTech, ME, MTech, MCA और इंटीग्रेटेड MSc ग्रेजुएट्स के लिए खुले हैं.
दिए जाने वाले पैकेज इस प्रकार हैं.
स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L3 (ट्रेनी) के लिए सालाना 21 लाख रुपये.
स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L2 (ट्रेनी) के लिए सालाना 16 लाख रुपये.
स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर L1 (ट्रेनी) के लिए सालाना 11 लाख रुपये.
डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (ट्रेनी) के लिए सालाना 7 लाख रुपये.
Also Read This: पीएम मोदी का ट्रंप को फाइनल ऑफर: अमेरिका से भारत बोला- टैरिफ 50% से घटाकर 15% करो, रूसी तेल पर लगी पेनाल्टी भी खत्म हो, तब आगे ट्रेड वार्ता पर होगी बात
इंफोसिस के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर शाजी मैथ्यू ने मनीकंट्रोल से बातचीत में बताया कि कंपनी अपनी सभी सर्विसेज में AI-फर्स्ट अप्रोच अपना रही है. इसके लिए मौजूदा कर्मचारियों की स्किल्स को अपग्रेड करने के साथ-साथ गहरी टेक्निकल समझ रखने वाले डिजिटल टैलेंट की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “हमारी एंट्री-लेवल हायरिंग में कैंपस और ऑफ-कैंपस ड्राइव दोनों शामिल हैं. हमने स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर ट्रैक में मौके बढ़ाए हैं, जहां सालाना 21 लाख रुपये तक का पैकेज दिया जा रहा है.”
Also Read This: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 नतीजों की तारीख तय की, जानिए डिविडेंड मिलेगा या नहीं?
इंफोसिस ने इस साल कितने फ्रेशर्स को हायर किया
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2026 के पहले छह महीनों में 12,000 फ्रेशर्स को हायर किया है. कंपनी इस साल 20,000 फ्रेशर्स को हायर करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है. यह जानकारी इंफोसिस के CFO जयेश संघराजका ने 16 अक्टूबर 2025 को सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान दी थी. सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी ने कुल 8,203 नए कर्मचारियों को जोड़ा.
Also Read This: रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूली, जानिए आगे क्या फिर चमकेगा गोल्ड-सिल्वर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


