समीर शेख/दीपक कौरव, बड़वानी/नरसिंहपुर। बड़वानी जिले के ग्राम सजवानी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। बच्ची बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान खेलते हुए घर के बाहर ही बने पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इससे बच्ची की मौत हो गई। वहीं रसिंहपुर में रेलवे पटरी के पास युवका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ही मामलों में पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल बड़वानी जिले रके ग्राम सजवानी में राहुल की डेढ़ वर्षीय बच्ची पड़ोसी के घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इसके बाद बच्चों ने घर वालों को बच्ची के होज में गिरने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को गड्ढे से निकालकर बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना शनिवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है।
इधर नरसिंहपुर के करेली रेलवे अंडरपास के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की बाइक रेलवे अंडरपास के नीचे मिली। व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के नजदीक मिलने से हत्या के कयास लगाए जा रहे हैं। मृतक की पहचान अरविंद यादव बनखेड़ी का निवासी बताया जा रहा है, जो जबलपुर में काम करता था। बहरहाल करेली पुलिस और जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।
ऑनलाइन ठगी का इंटरनेशनल गैंगः लोन दिलाने के नाम पर सिर्फ विदेशियों को बनाते थे अपना निशाना, ZOOM के एप के माध्यम से करते थे ठगी, एक युवती समेत 7 गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें