शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. हालांकि, चुनाव कब होंगे यह अभी तय नहीं है. आचार संहिता की तारीख को लेकर भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन आचार संहिता से पहले निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.

आचार संहिता को लेकर जिला प्रशासन ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. होर्डिंग, पोस्टर और बैनर को हटाने के साथ-साथ आचार संहिता के पालन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

लाड़ली बहनों को पांचवीं किश्त की राशि ट्रांसफर: CM शिवराज बोले- बेटियों का अपमान सहन नहीं, पूछा- मैं सरकार अच्छी चला रहा हूं या नहीं, बहनों ने दिया ये जवाब

जिला प्रशासन ने आचार संहिता लगने के 48 घन्टे के अंदर सरकारी संपत्ति पर पोस्टर बैनर और झंडों को हटवाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने 72 घंटों के अंदर अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों पर भी रोक लगाने को कहा हैं.