रायपुर। एनसीईआरटी की पुस्तक में शिक्षाकर्मियों पर अपमानजनक टिप्पणी छापे जाने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सुधीर अग्रवाल ने माफी मांगी है और प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी दीपा दास के ऊपर कार्रवाई करते हुए दास को प्रशिक्षण कार्यक्रम से हटा दिया। शिक्षा कर्मियों ने पुस्तिका में टिप्पणी पढ़ने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम की अधिकारी दीपा दास के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई, उस दौरान दास से उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद शिक्षा कर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया था। शिक्षाकर्मियों के हंगामे के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सुधीर अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर दीपा दास की तरफ से माफी मांगी और दीपा दास को प्रशिक्षण कार्यक्रम से हटा दिया।

क्या था मामला

राजधानी के एक निजि होटल में शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें वहां उपस्थित शिक्षा कर्मियों को पुस्तिका बांटी गई। जिसमें एनसीईआरटी की एक भारतीय भाषाओँ का शिक्षण नाम की एक पुस्तक थी जिसमें शिक्षकों का प्रशिक्षण नाम के पैराग्राफ में लिखा गया है कि हमारे देश में शिक्षक-प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगभग निराशाजनक स्थिति में है।

बी.एड के पुराने हो चुके एक साल के प्रोग्राम आज के दौर में कक्षाओं में मिलने वाली जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षकों को तैयार नहीं कर पाते। इनके विकल्पों जैसे ‘शिक्षाकर्मी’ ने तो इस पेशे को और नीचे गिरा दिया।