ललित ठाकुर, राजनांदगांव। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा 215 किलो गांजा जब्त करते हुए सोमनी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से ट्रक, मोबाइल समेत कुल 46.75 लाख रुपये की सामग्री भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, सोमनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा ट्रक क्रमांक WB-23-E-4218 में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ को ट्रक में छुपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। यह ट्रक दुर्ग से राजनांदगांव के जीई रोड होते हुए निकलने वाला था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए स्टाफ एवं गवाहों के साथ थाना सेमनी के सामने नाकाबंदी प्वाइंट बनाया और संदिग्ध ट्रक का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद दुर्ग की ओर से आता हुआ ट्रक दिखाई दिया, जिसे रोककर उसके चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया। गवाहों की उपस्थिति में जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें ऊपर की ओर स्पंज आयरन लदा हुआ था। वहीं, ट्रक के पिछले हिस्से में डाले के पीछे रखी गई 8 प्लास्टिक बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा हुआ गांजा पाया गया। गवाहों के समक्ष तौल कराने पर बोरियों सहित कुल 215 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 21,50,000 रुपये आंकी गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 जुलाई को उन्होंने कौशल फेरो मेटल प्रा.लि. से कच्चा लोहा (स्पंज आयरन) भरकर शाम करीब 5:30 बजे ट्रक से जलना (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुए थे। रात लगभग 8:00 बजे संबलपुर में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद जब वे वापस गाड़ी के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति ने उन्हें पार्सल ले जाने का प्रस्ताव दिया और बताया कि एक बोरी के 5000 रुपये मिलेंगे। पैसों के लालच में वे तैयार हो गए।

रात लगभग 12:00 बजे, सोहेला से एक किलोमीटर पहले तीन व्यक्ति एक टेंपो में 8 बोरियों में माल लेकर आए और ट्रक में लोड कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के इस कृत्य को धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से गांजा सहित ट्रक (कीमत ₹25,00,000) और दो मोबाइल फोन (कीमत ₹25,000) मिलाकर कुल ₹46,75,000 की संपत्ति जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले ली गई है। मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

भरत कुमार सिंह, पिता – रमाधार सिंह, निवासी ताजपुर, जिला छपरा (बिहार)

पुरन लाल लड़िया, निवासी – ग्राम कुमरोड़ा (रिचई), थाना सुआताला, जिला नरसिंहपुर (म.प्र.), वर्तमान पता झांकड़पारा धनकौड़ा, जिला संबलपुर (ओडिशा)