FD Interest Rates: सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीशुदा मुनाफा पाने के लिए एफडी में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि आरबीआई की रिपोर्ट को बढ़ा-चढ़ाकर बैंक ग्राहकों को एफडी में निवेश के बदले ऊंची ब्याज दरों का ऑफर दे रहे हैं. यस बैंक ने ग्राहकों को 8.25 फीसदी तक ब्याज दर देने का ऐलान किया है. वहीं, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

यस बैंक एफडी पर ब्याज दरें
यस बैंक ने 21 फरवरी 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 25 से 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. यस बैंक निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर मोटा रिटर्न कमाने का मौका दे रहा है. नए संशोधन के बाद, बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3.25 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 3.75 फीसदी से लेकर अधिकतम 8 फीसदी तक ब्याज दर देने की घोषणा की गई है. यस बैंक के मुताबिक 35 महीने की अवधि वाली एफडी पर आम नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. जबकि इसी अवधि में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की गई है.
यूनिटी बैंक एफडी पर 9.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 15 फरवरी 2023 से सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% और सामान्य ग्राहकों को 181-201 दिन और 501 दिनों की सावधि जमा पर 8.75% ब्याज दे रहा है.
स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों के निवेश पर सामान्य ग्राहकों को 9.00 फीसदी ब्याज दर दे रहा है, जबकि इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की है. वहीं, बैंक 5 साल से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी और आम ग्राहकों को 7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
एफडी से समय से पहले निकासी पर पेनाल्टी का नियम
एफडी की अवधि पूरी होने से पहले इसे तोड़ने वाले निवेशकों के लिए पेनाल्टी का नियम है यानी समय से पहले निकासी. समय से पहले निकासी पर अलग-अलग बैंक जुर्माना लगाते हैं.
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक सावधि जमा योजना को समय से पहले बंद करने पर लागू अंतिम दर का 1 फीसदी जुर्माने के तौर पर कम किया जाएगा. 7 से 14 दिनों की अवधि के लिए बुक की गई सावधि जमा को छोड़कर सभी एफडी योजनाओं पर समान जुर्माना लागू होता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे थे मवेशी, किसान ने बनाया गजब का देसी जुगाड़, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा रद्द: 3 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं के साथ होनी थी बैठक
- सौतन से परेशान नवविवाहिता ने लगाई फांसीः शादी के 5 महीने बाद ही पति ने कर ली थी दूसरी शादी
- CM मान और केजरीवाल ने पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में बने नए वॉर्ड का उद्घाटन किया, 550 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल अपग्रेड होंगे, गांवों से शहर व शहर से गांवों के लिए चालू की जाएंगी बस
- Today’s Recipe : इस बार डिनर के लिए try करें मखनी पनीर बिरयानी, easy रेसिपी देखें,