रायपुर.पिछले 15 दिनों तक लगातार हड़ताल पर रहे हजारों शिक्षाकर्मी आज हड़ताल समाप्त कर स्कूल पहुंचे और अपना कामकाज पहले की तरह संभाल लिया.हड़ताल के दिनों में उनकी जगह बच्चों को पढ़ा रहे विद्या दानी आज अपने संक्षिप्त कार्यकाल से मुक्त हो गये.आज कुछ स्कूलों में इस अदला-बदली का रोचक नजारा देखने को मिला.गांव के एक स्कूल में विद्या दानी ने हड़ताल से स्कूल लौटने पर शिक्षाकर्मी साथी का नारियल भेंट कर स्वागत किया और इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.बस फिर क्या था,इस दृश्य पर कमेंट की बाढ़ आने लगी.कुछ कमेंट में शिक्षाकर्मियों पर तंज कसा गया,तो कुछ कमेंट में विद्या दानियों पर.

कई लोगों ने शिक्षाकर्मियों के हड़ताल को लंबी छुट्टी मनाने का तरीका बताकर व्यंग्य किया,वहीं विद्या दानियों पर कमेंट किया गया कि जल्द विद्यादानियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया जायेगा.शिक्षाकर्मियों पर कुछ ने कमेंट किया कि युद्ध में हारकर थके हारे लौटे शिक्षाकर्मी,वहीं विद्यादानियों पर कमेंट किया गया कि अब संक्षिप्त फोटो सेशन समाप्त.शिक्षाकर्मियों ने युद्ध में अपनी हार वाले कमेंट का जवाब दिया कि अभी ये केवल युद्ध विराम है,युद्ध समाप्त नहीं हुआ है.शिक्षाकर्मियों ने कहा कि हमने बीज अच्छी बोई है,आशा है फसल भी अच्छी ही होगी.इस पर विद्यादानियों ने कमेंट किया कि फसल तो रमन ने काट ली.

शिक्षाकर्मियों ने कमेंट किया कि निशुल्क विद्यादानी अपना अनुभव प्रमाणपत्र लेकर ही स्कूल छोडें.इसके जवाब में विद्यादानियों ने लिखा कि हमें कुछ नहीं चाहिये,हमने तो केवल विद्या का दान किया है और कुछ लेना होता,तो हम विद्या दानी नहीं शिक्षाकर्मी कहलाने लगते. शिक्षाकर्मियों ने विद्यादानियों पर छत्तीसगढ़ी में भी रोचक कमेंट किया”स्कूल म आवत रहिबे भाई,रद्दा ला झन भूलाबे”

मजेदार टिप्पणियों का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले कुछ दिन तक सोशल मीडिया में ये विषय हावी रहने वाला है.