रजनी मैथिली, रायपुर। हजारों लोगों से लाखों की ठगी करने वाले महाठग की बेटी को खुद उसकी किस्मत ने ठगा है. 85 करोड़ की ठगी के आरोपी राजेश शर्मा अपनी पत्नि के साथ रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है. राजेश शर्मा की बेटी महज 19 साल की है और इतनी छोटी सा उम्र में उसने जिंदगी के कई कड़वे अनुभवों का घुंट पीया है. आखिर किस तरह से रही उनकी बीत कुछ सालों की जिंदगी और अब कहा मिला है उन्हें पनाह.
देखिए इस एक्सक्लूजिव रिपोर्ट में-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lHsKkA1hzug[/embedyt]