न्यूयॉर्क. सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल ने 66 साल बाद अपने नाखून काटने का फैसला किया है. गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्डधारी श्रीधर ने 1952 से अपने बाएं हाथ के नाखून नहीं काटे हैं. अब वह 82 साल के हो गए हैं और उनके नाखून कमजोर हो रहे हैं इसलिए उन्होंने इन्हें काटने का फैसला किया है. श्रीधर के नाखूनों की कुल लंबाई नौ मीटर से भी ज्यादा है. उनका सबसे लंबा नाखून बाएं हाथ के अंगूठे का है, जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है. 2016 में गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स में ‘एक हाथ के सबसे लंबे नाखून’ वाले व्यक्ति के रूप में उनका नाम दर्ज हुआ था.

पुणे के रहने वाले श्रीधर की इच्छा थी कि उनके नाखून संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाएं. अमेरिका का ‘रिपलेज बिलीव इट और नॉट’ म्यूजियम उनकी यह इच्छा पूरी करने जा रहा है. बुधवार को टाइम्स स्कवायर में म्यूजियम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीधर के नाखून काटे जाएंगे. दिलचस्प बात ये है कि अपने नाखूनों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बताया जाता है कि दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखने वालों में उनका नाम है. चिल्लल ने इस असाधारण काम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने अपने बायें हाथ के नाखून को 1952 से अब तक नहीं काटा है. लेकिन अब 82 की उम्र में आखिरकार वे इसे काटने को तैयार हो गए हैं.

इनमें भी रोचक बात ये है कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में स्थित संग्रहालय में नेल क्लिपिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी जहां श्रीधर के नाखूनों को काटा जाएगा. बताया जाता है कि इनके नाखूनों की लंबाई 909.6 सेंटीमीटर है. उनकी बायें हाथ की सभी उंगलियों में से सबसे लंबा नाखून उनके अंगूठे का है जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर है. 2016 में उन्हें सबसे लंबे नाखून वाले हाथ के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है. महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले श्रीधर ने यह अनुरोध किया था कि उनके नाखूनों को यादगार बनाने के लिए एक संग्रहालय में सुरक्षित रखा जाए. इसके लिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया और उन्हें भारत से अमेरिका ले जाया गया है जहां उनकी ये इच्छा न्यूयॉर्क में पूरी की जाएगी.