कर्ण मिश्र, ग्वालियर. देश का यूनियन बजट (Interim Budget 2024) अब बस पेश होने को है. 1 फरवरी 2024 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट पेश कर सकती हैं. वहीं केंद्र सरकार के बजट से हर वर्ग को बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद युवा वर्ग को है. ग्वालियर के युवाओं ने भी अपनी उम्मीदों को जाहिर किया है.

लक्ष्मी का कहना है कि युवाओं के लिए सबसे बड़ा क्षेत्र स्टार्टअप है और स्टार्टअप पॉलिसी को सरल किया जाना चाहिए, ताकि कोई चैलेंज फेस नहीं करना पड़े. खासकर युवा महिलाओं को ज्यादा लाभ मिले इस पर भी ध्यान देना चाहिए. सीधे तौर पर स्वरोजगार रोजगार और सुरक्षा आधारित बजट होना चाहिए.

युवाओं को रोजगार की आस

देवांश का कहना है केंद्र ने पिछले साल एजुकेशन पर लाखों का बजट पेश किया था. इसमें एजुकेशन पर जोर दिया गया था. इसी तरह इस बार भी यही उम्मीद है कि एजुकेशन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. जब बेहतर एजुकेशन होगा तो युवा पीढ़ी को ज्यादा रोजगार मिल सकेगा. एक अन्य युवक ने कहा कि बजट में रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए चाहे वह सरकारी क्षेत्र या प्राइवेट क्षेत्र हो. लोन की जो प्रक्रिया है, उसके सरलीकरण के साथ मोनिटरिंग होनी चाहिए.

महिलाओं को मंहगाई से रात की उम्मीद

इसके अलावा केंद्र सरकार के बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद महिला वर्ग को है. प्रीति कहना है कि केंद्र सरकार का जो बजट आने वाला है, उससे उम्मीद है कि हमारी किचन का जो खर्च बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. जिनमें गैस सिलेंडर बहुत महंगा है उसको सस्ता किया जाना चाहिए. घर में जो खाने का समान है वह बहुत महंगा हो चुका है.

उनका कहना है कि आज दाल चावल भी बहुत महंगा है गरीब का भोजन भी जब महंगा होगा तो लोगों को बहुत परेशानी आती है, इसलिए खाद्य सामग्री की रेट में कमी लाना चाहिए. मोदी सरकार में यूं तो महिला सुरक्षा पर बहुत काम हुआ है. लेकिन महिला सुरक्षा पर अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है इसको लेकर बजट बढ़ाया जाना चाहिए.

स्वीटी का कहना है कि इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं. घरेलू महिला होने के नाते खाने-पीने की चीजों पर टैक्स काम किया जाना चाहिए. भले ही खाने-पीने की चीजों को टैक्स फ्री ना किया जाए, लेकिन राहत मिलनी चाहिए. यदि ऐसा किया जाएगा तो महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H