रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी श्रमवीरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं, मैं सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

इसे भी पढ़ें: CG BREAKING: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, कलेक्टर्स का बढ़ सकता है पॉवर, कर्मचारियों के DA बढ़ोत्तरी पर आ सकता है फैसला, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि हर साल 1 मई को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस के नाम से मनाया जाता है. इस दिन को लेबर डे, श्रमिक दिवस,मई डे आदि नामों से भी जाना जाता है. मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में मजदूरों के संघर्ष और बलिदानों को याद कर सकें. एक मई , 1886 को अमेरिका में आंदोलन शुरु हुआ, जिसके बाद तय हुआ कि हर मजदूर से दिन के केवल 8 घंटे ही काम लिया जाए.