काबुल। अफगानिस्तान में एक अतिथि गृह में एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में 21 लोग मारे गए और 90 अन्य लोग घायल हो गए. देश के लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार देर रात हुए इस हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.
आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट
इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है कि अतिथि गृह (Guest House) को निशाना क्यों बनाया गया. अफगानिस्तान में सरकार द्वारा अतिथि गृहों में रहने की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है और यह सुविधा आम तौर पर गरीबों, यात्रियों तथा छात्रों को दी जाती है.
21 लोगों की मौत
गृह मंत्रालय ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन तालिबान ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. यह हमला उस आधिकारिक तिथि से एक दिन पहले हुआ है, जब अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो बलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू होनी है. तालिबान ने एक मई तक सभी अमेरिकी बलों की वापसी की मांग की है. उसने वापस जाने वाले बलों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी है. लोगार प्रांत में अमेरिकी या नाटो बल तैनात नहीं हैं.
लोगार प्रांत परिषद के प्रमुख हासिब स्तानकजोई ने बताया कि हमले के समय स्थानीय पुलिस का एक समूह वहां ठहरा हुआ था और कुछ कमरों में दूरस्थ जिलों से विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने आए छात्र रुके थे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि हमले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि इस हमले में अतिथि गृह की छत ढह गई तथा मलबे में और शवों के दबे होने की आशंका है.
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें