रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम गृह में सुबह 10 बजे से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता स्कूली व महाविद्यालयीन स्तर पर अलग-अलग की जाएगी. वहीं पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता केवल महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय है – ’’सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत’’ रखा गया है. इसी प्रकार पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पर्यावरण से संबंधित विषयों, विशेष कर ओजोन परत संरक्षण पर प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों ही प्रतियोगिताओं में पृथक-पृथक पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3,000, तृतीय पुरस्कार 2,000 और 1,000 रुपए के अलावा कई सांत्वना पुरस्कार रखे गये हैं. प्रतियोगिता के पश्चात् विजयी प्रतिभागियों को दोपहर 3ः बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा.