रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर समाज में अपनी बेहतर छवि बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सिलाई मशीन भेंट की गई, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके.

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष इंद्र विजय गोहिल ने बताया कि महिला दिवस में विशेष समाज के महिलाएं जिनका योगदान रहा है, उनके सम्मान में यह आयोजन किया गया है. समाज में महिलाओं का सम्मान करना आवश्यक है. महिलाओं को चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो, सभी क्षेत्रों में सुविधाएं मिलनी चाहिए. जो छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की संस्कृति है.

बैंक की महाप्रबंधक के. पद्मिनी ने बताया कि बैंक में ऐसी महिलाएं काम करती हैं जो घर के काम के साथ ही ऑफिस भी संभालती है. इन सबके बावजूद उत्कृष्ट काम कर रही हैं. हमारा उद्देश्य उन औरतों को ज्यादा आगे बढ़ाना जो क्रिएटिविट हैं, जिन्होंने अच्छा-अच्छा काम किया है, उन्हें आगे बढ़ाना प्रोत्साहन करने के साथ-साथ समाज के लिए उन्हें सम्मानित करना है.

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 15 से 20 महिलाओं का सम्मान कर रहे है, साथ ही 5 दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन दे रहे हैं, जिससे वे अपने रोजगार का काम कर सके. इसके अलावा बैंक की महिला कर्मचारी, जिनके बच्चों ने शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनका सम्मान कर रहे हैं.