हकिमुददीन नासिर, महासमुन्द। शासकीय विद्यालयों में विज्ञान व गणित में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन आगे आया है. अपने काॅर्पोरेट सोशल रिस्पॉस्बिलिटी (CSR) के तहत इंडियन ऑयल ने जिले के तीन ब्लॉकों के 11 शासकीय विद्यालयों में मिनी साइंस सेन्टर का निर्माण कराया है. शिक्षक दिवस के अवसर पर इन मिनी साइंस सेन्टर का शुभारंभ किया गया.

कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एस चन्द्रसेन सहित 11 स्कूलों के प्राचार्य व छात्र- छात्राएं मौजूद थे. आईओसीएल ने जिले के तुमगांव, सावित्रीपुर, सिंघोरा, पिरदा, बेलसोंडा, किशनपुर, कनकेव, रेमदा, सांकरा, गोपालपुर, भोरिंग हाई स्कूल में मिनी सांइस सेन्टर की स्थापना की है, जिसके जरिए लगभग 3 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं विज्ञान और गणित को सरल तरीके से समझ पाएंगे.

इन मिनी सांइस सेन्टर में दोलन गति, न्यूटन लॉ, सोलर उर्जा, पवन चक्की सहित 80 तरह के मॉडल रखे गए हैं. आईओसीएल तीन वर्षों तक इसका रखरखाव करेगा, उसके बाद शिक्षा विभाग को सौंप देगी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने मीडिया को बताया कि इन साइंस सेंटर के जरिए बच्चों के अन्दर विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगी. शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इन लघु सांइस सेन्टरों से बच्चे विज्ञान को अच्छे से समझ सकेंगे. वहीं छात्राओं का कहना है कि ऐसा सांइस सेन्टर प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए, जिससे छात्र विज्ञान को आसानी से समझ सके.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…