नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. जब से मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहिन शर्मा ने संभाली है. कई बार टीम ने जीत का परचम लहराया है.
इसे भी पढ़ें : MI v CSK : IPL-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से, धोनी और रोहित शर्मा होंगे आमने-सामने
बता दें कि कई खिलाड़ियो और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल-14 स्थगित होने से पहले मुंबई इंडियंस ने 7 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 4 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई हुई है. रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम ने 5 बार जीत हासिल करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनकी कप्तानी से पहले टीम 2010 में सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.
इसे भी पढ़ें : IPL 2021: आप भी फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच, बस करना होगा ये काम …
रोहित की अगुवाई में टीम 2013 में पहला खिताब जीती, इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी. अब उनके पास इस साल टीम को जीताकर खिताब की हैट्रिक लगाने का बेहतरीन मौका है. रोहित अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह पहले ऐसे कप्तान बनेंगे जिन्होंने आईपीएल टाइटल जीतने की हैट्रिक लगाई हो.
इसे भी पढ़ें : 19 सितंबर से होगा IPL के दूसरे फेस का आगाज, MI और CSK में होगा पहला मैच, देखिए चेन्नई का पूरा शेड्यूल …
रोहित शर्मा ने 123 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है, इस दौरान वह टीम को 72 मैच जीताने में कामयाब रहे हैं, वहीं 47 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत इस दौरान 60.16 का रहा है जो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से अधिक है.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने Full की जगह लिख दिया Fool, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए मजे, देखिए किसने क्या लिखा ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक