नई दिल्ली| आईपीएल-14 के दूसरे चरण की शुरूआत आज से यानि कि रविवार से हो रही है. आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की कप्तानी कर रहे धोनी और रोहित शर्मा के कारण दोनों ही टीमों को स्ट्रॉंग टीमों के रूप में देखा जा रहा है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखना बेहद ही दिलचस्प होगा. क्योंकि दोनों टीमों के रिकॉर्ड बेहद अच्छे रहे हैं.
इसे भी पढे़ं : IPL 2021: आप भी फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच, बस करना होगा ये काम …
चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में से पांच मैचों में बाजी मारी है. वहीं मुंबई ने 7 मैचों में से 4 मैचों में बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो शुरूआत में धीमी जरूर हुई थी, लेकिन टूर्नामेंट के अंत में जीत हासिल की थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का औसत प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. दोनों टीमों धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. जिनके नाम कुछ ना कुछ रिकॉर्ड जरूर है. देखना ये होगा कि दूसरे चरण की शुरूआत के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
इसे भी पढे़ं : 19 सितंबर से होगा IPL के दूसरे फेस का आगाज, MI और CSK में होगा पहला मैच, देखिए चेन्नई का पूरा शेड्यूल …