मुंबई. IPL 2021 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. जिसमें KKR ने RCB को 9 विकेट से हरा दिया. 31वां मुकाबला जीतने वाली केकेआर के साथ आईपीएल में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की अहम भूमिका रही है. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 41 रनों की पारी खेलकर सभी को प्रभावित कर लिया. अपनी पारी में वेंकटेश ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का जड़ा था.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2021 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले वेंकटेश ने 2015 में रेलवे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया था. फिर 2018-19 के रणजी सीजन में वेंकटेश अय्यर को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला. 26 साल के अय्यर बल्लेबाजी के साथ ही दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021: आमने-सामने होंगे RR और PBKS, क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी राजस्थान ? 

वेंकटेश अय्यर ने अब तक 39 टी20 मैचों में 38.25 की औसत और 138.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 765 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. वेंकटेश के नाम 24 लिस्ट-ए मुकाबले में 47.16 की औसत से 849 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. वेंकटेश ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.33 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, गेंदबाजी में वेंकटेश ने टी20, लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास मैचों को मिलाकर कुल 38 विकेट चटकाए हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में सुर्खियों में आए थे अय्यर 

वहीं, वेंकटेश अय्यर इस साल फरवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 198 रनों की पारी खेलकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 146 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उस टूर्नामेंट में अय्यर ने मध्यप्रदेश के लिए 5 मैचों में 54.60 की एवरेज से कुल 273 रन बटोरे थे. वहीं, 2020-21 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था. वेंकटेश अय्यर ने इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट के कुल‌ 5 मुकाबलों में 75.66 की औसत से 227 रन बनाए थे.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

IPL की बात करें तो, आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवरों में 92 रनों पर ढेर हो गई. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10 ओवरों में एक विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 48 और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन बनाया. इस हार के बावजूद आरसीबी 8 मैचों में 5 जीत और 3 में हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है, वहीं केकेआर की टीम इतने ही मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ पांचवें पायदान पर है.