दिल्ली. आईपीएल के 14वें सीजन के 28वें मैच में रविवार को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है. खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कमान सौंपी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स SRH ने 6 में से एक मैच में जीत दर्ज की है. रॉयल्स अंक तालिका में 7वें और सनराइजर्स सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.
Ready to rise again. 👊#HallaBol | #RRvSRH | #WiredWithPower | @keicable pic.twitter.com/uR0YBNXdjd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2021
क्या कहते हैं SRH vs RR के आंकड़े…
आईपीएल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक (2013-2020) 13 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से सनराइजर्स ने 7 जिते हैं, तो वहीं राजस्थान ने 6 मैचों में बाजी मारी है. पिछले 5 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 बार राजस्थान रॉयल्स को मात दी. संजू सैमसन की अगुआई वाली रॉयल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. उसे दूसरे मैच में पहली सफलता मिली और इसके बाद फिर दो मैच हार गई. कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद फिर उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर हो गई, जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं.
इसे भी पढ़ें- पंड्या ब्रदर्स ने किया ऐलान: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दान करेंगे 200 ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स
मध्यक्रम में डेविड मिलर ने पांच मैचों में एक ही अर्धशतक जड़ा है, जबकि रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है. गेंदबाजी में महंगे खरीदे गए क्रिस मॉरिस 6 मैचों में 11 विकेट ले सके हैं, लेकिन टीम को अपने दम पर जिताने में नाकाम रहे. राहुल तेवतिया को 6 मैचों में 1 ही विकेट मिला है. सीनियर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने 6 मैचों में 5 विकेट लिये हैं. युवा चेतन सकारिया ने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं.
The last time we faced RR, @im_manishpandey was the MOTM!
Hear him take you through that match as we inch closer to today’s #RRvSRH.#OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/Gaw7WmvQQ2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2021
वॉर्नर ने दो अर्धशतक जमाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बेयरस्टो का भी यही हाल ही, जबकि विलियमसन ने तीन ही मैच खेले और 66 उनका उच्चतम स्कोर रहा. गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका. भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 4 मैचों में 3 ही विकेट ले सके.
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (RR) : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, गेराल्ड कोएट्जी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन