स्पोर्ट्स डेस्क. IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. टीम ने सीजन शुरू होने से पहले ट्रॉफी जीतने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर को शामिल किया है.

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को ऐलान किया कि, शेन वॉटसन टीम के साथ असिस्टेंट कोच के साथ जुड़ेंगे. टीम में पहले से ही रिकी पोंटिंग (हेड कोच), प्रवीण आमरे (असिस्टेंट कोच), अजित अगारकर (असिस्टेंट कोच), जेम्स होप्स (बॉलिंग कोच) के रूप में साथ हैं.

इसे भी पढ़ें- अश्विन ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी…

वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर शेन वॉटसन ने बयान दिया है कि, आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग में होती है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी यहां शानदार याद रही है. दिल्ली के साथ जुड़कर वह रिकी और बाकी सभी लोगों के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल से पहले इस बड़े खिलाड़ी का शतक, बना दिए कई रिकॉर्ड

शेन वॉटसन आईपीएल के शुरुआती सीजन यानी 2008 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जिस टीम ने खिताब जीता था. शेन वॉटसन राजस्थान के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी खेल चुके हैं. वॉटसन सीएसके के साथ भी टूर्नामेंट वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल : पिछले सीजन में इन 5 बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, जानिए किस खिलाड़ी ने कितने मारे…

शेन वॉटसन का रिकॉर्ड देखें तो उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर में से एक गिना जाता रहा है. दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन शेन वॉटसन के नाम 7 हजार से अधिक इंटरनेशनल रन और 200 से अधिक विकेट हैं. आईपीएल में भी उनके नाम 90 से ज्यादा विकेट और 3875 रन दर्ज हैं.