स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2022 का चैम्पियन जल्द ही मिलने वाला है. हालांकि फाइनल में पहुंचने के लिए टूर्नामेंट का दूसरा क्वलीफायर मैच आज राजस्थान और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला आज शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा. ये मैच जो भी टीम जीतेगी वो गुजरात के साथ फाइनल में खिताबी भिड़ंत होगी.

रजत और दिनेश हो सकते हैं की-प्लेयर

विराट कोहली की टीम आरसीबी इस मैच में पॉजिटिविटी के साथ मैदान में उतरेगी. इसकी वजह ये है कि वह पिछले मुकाबले यानी एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को करारी शिकस्त देकर आ रही है. उस मुकाबले में रजत पाटीदार ने शतक जमाया था, जो इस मैच में भी की-प्लेयर साबित हो सकते हैं. आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक भी शानदार फॉर्म में हैं. दोनों की पारियों के बदौलत आरसीबी ने पिछले मैच में 207 रन का स्कोर बनाया था.

राजस्थान पिछली हार भुलाकर चाहेगी

वहीं, दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है. उसे क्वालीफायर-1 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने करारी शिकस्त दी थी. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने के कारण राजस्थान टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए यह दूसरा मौका मिल रहा है. ऐसे में संजू एंड टीम किसी भी हालत में यह मैच जीतकर खिताब जीतने के लिए उतेरगी. राजस्थान इससे पहले एक बार 2008 में खिताब जीत चुकी है. यह आईपीएल का पहला ही सीजन था.

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल.