IPL 2023: भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के छक्के जड़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि, यह इस बल्लेबाज की जबरदस्त टाइमिंग का धनी है. गायकवाड़ ने 50 गेंद में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. हालांकि, शुभमन गिल के 36 गेंद में 63 रन की मदद से गुजरात टाइटन्स ने मैच जीता. मैच में गायकवाड़ की टाइमिंग देखते ही बनती थी. उन्होंने सिर्फ टाइमिंग के दम पर लंबे-लंबे छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया.

कुंबले ने कहा कि, एक पारी में नौ छक्के लगाना अद्भुत है. गायकवाड़ के छक्के भी बेदाग थे. ऐसा नहीं है कि, उसने बहुत जोर लगाने की कोशिश की. उसके छक्के जबरदस्त टाइमिंग का नतीजा है. भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह किसी और ही विकेट पर खेल रहे थे. उसकी तकनीक काबिले तारीफ है. पटेल ने यह भी कहा कि, गिल के फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह इस सत्र में 600 रन बनाएगा.

पटेल ने कहा कि, गिल ने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को आईपीएल में जारी रखा. लगता है कि वह इस बार 600 रन बनाएगा. इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने रिद्धिमान साहा (25) के साथ पहले विकेट के लिए 37, साई सुदर्शन (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53, हार्दिक पंड्या (8) के साथ 21 और विजय शंकर (27) के साथ 27 रनों की छोटी-छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी कर गुजरात की जीत की नींव रखी.