IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराया. कोलकाता को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता को 2 रन की जरूरत थी, रिंकू सिंह ने इस पर चौका मारकर टीम को जीत दिला दी.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. केकेआर के लिए नितीश राणा 51, आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 और रिंकू सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए. 

धवन-जितेश में 53 रन की पार्टनरशिप

पंजाब से शिखर धवन और जितेश शर्मा ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर सके. दोनों ने 42 गेंद पर 53 रन की पार्टनरशिप की, जितेश 21 रन बनाकर आउट हुए. धवन ने इस पार्टनरशिप में 26 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने 8वें विकेट के लिए 16 बॉल में 40 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की.

धवन ने बनाया करियर का 50वां अर्धशतक

धवन करियर का 50वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. उन्होंने 41 गेंद पर हाफ सेंचुरी जमाई. धवन की मौजूदा सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई है. वे लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं. विराट कोहली ने भी कुछ दिन पहले 50वां अर्धशतक जमाया है.