IPL 2023: क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी बढ़ने लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी इससे अछूता नहीं है. इसके 16वें सत्र की शुरुआत होंने से पहले ही खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया था. इस लुभावनी टूर्नामेंट में अब भी आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी चोटिल हो रहा है, जिससे संबंधित टीमों की परेशानी बढ़ने लगी है. ताजा मामला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से जुड़ा है और उसका युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि, अंडर-19 विश्व कप विजेता खिलाड़ी बावा के कंधे में चोट लगी है. चोट गंभीर होने के कारण वह आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. एक अन्य युवा ऑलराउंडर गुरनूर बरार को बावा की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसकी जानकारी फ्रेंचाईजी ने ट्वीट कर दी है. गुरनूर बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो अच्छी स्ट्राइक रेट से रन तो बनाते ही हैं, साथ ही विकेट भी चटकाते हैं.

गुरनूर पंजाब की ओर से खेलने वाले एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दिसंबर 2022 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 120.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होने 3.80 की इकॉनमी रेट के साथ सात विकेट भी झटके हैं.

बावा के बाहर होने से भी पहले पंजाब को इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रूप में तगड़ा झटका लगा था. पंजाब ने उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है. अब बावा का बाहर होना पंजाब के लिए एक और बड़ा झटका है. पंजाब वर्षों से चले आ रहे अपने खराब प्रदर्शन को सुधारना चाहती है. इसलिए, फ्रेंचाइजी ने इस वर्ष अपने कप्तान और कोच दोनों बदल दिए हैं. अब पंजाब का बागडोर टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है.