IPL 2023 : RCB ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच मे ंमुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 172 रन का टारगेट दिया था. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया.

बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली नाबाद 82 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने 73 रन, मैक्सवेल ने 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

कोहली-डुप्लेसिस ने की 148 रन साझेदारी की

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. कोहली और डुप्लेसिस ने 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े. डुप्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 169.77 का रहा. वहीं, कोहली ने 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. विराट का स्ट्राइक रेट 167.35 रहा. ग्लेन मैक्सवेल तीन गेंद पर दो छ्क्कों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल सके.

तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. तिलक ने तीसरा अर्धशतक जमाया है. निहाल वाधेरा ने 21 रन का योगदान दिया. इससे पहले, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5, रोहित शर्मा 1 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए.