IPL 2024, DC vs SRH: आईपीएल-17 का 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बना लिए हैं. यह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम था जिन्होंने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 105 रन बनाए थे.

बता दें कि, आज इस तूफानी के दौरान हेड ने 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 32 बॉल का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली. वहीं उनका साथ दे रहे अभिषेक 12 गेंदों पर दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ हेड और अभिषेक के बीच पहले विकेट के लिए हुई 131 रनों की साझेदारी टूट गई, लेकिन इस दौरान दोनों ने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.

आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले में बनाए गए सबसे बड़े स्कोर

  • सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स – हैदराबाद 125/0 (आज)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – कोलकाता 105/0 (साल 2017)
  • चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स – चेन्नई 100/2 (साल 2014)
  • चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस – चेन्नई 90/0 (साल 2015)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स – कोलकाता 88/1 (साल 2023)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H