IPL 2024: सीजन के आखरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों ने जहां जबरदस्त सेलिब्रेशन और एग्रेशन दिखाया. वहीं RCB के फैंस ने ग्राउंड के बाहर CSK के फैंस को जमकर ट्रोल किया, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से हारकर बाहर होने के बाद अब RCB और उसके फैंस ट्रोलिंग का शिकार हो रहे है. इस बीच CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मचा दिया है.
बता दें कि अंबाती रायडू ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य खिलाड़ियों पर टीम के आगे पर्सनल माइलस्टोन पर फोकस रखने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर रायडू ने लिखा, “मैं वास्तव में उन सभी बेंगलुरु समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का समर्थन किया है.. यदि टीम मैनेजमेंट और लीडर्स अपने पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीम के बारे में सोचते… तो आरसीबी ने कई खिताब जीते होते. मुझे सच में बेंगलुरु फैंस के लिए बुरा लगता है.”
‘एक्स’ पर रायडू की पोस्ट में आगे लिखा है, “याद करिए कितने शानदार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने जाने दिया. अपने मैनेजमेंट पर दबाव डालिए कि वो ऐसे खिलाड़ियों को टीम में वापस लाएं, जो टीम के बारे में सोचें. मेगा ऑक्शन में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है.”
कभी-कभी सच्चाई को याद दिलाना होता है
बता दें कि इससे पहले रायडू RCB पर निशाना साधा चुके है. CSK पर जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों का आक्रामक जश्न मनाया था. अंबाती रायुडू को यह बात नागवार गुजरी. उस समय उन्होंने कहा था कि सिर्फ एग्रेसन और सेलिब्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती. जिसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर में RCB के आईपीएल से बाहर होता देख रायुडू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और डेवोन कॉनवे पिछले साल की ट्रॉफी जीत का जश्न मना रहे हैं.
वीडियो में सभी खिलाड़ी हाथ से पंजा बनाकर दिखा रहे हैं. पंजे का मतलब सीएसके ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. रायुडू के इस पोस्ट पर सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर और मथीसा पथिराना ने रिएक्शन दिया है. पथिराना ने जहां हंसने वाला इमोजी बनपाया है वहीं चाहर ने सैल्यूज इमोजी पोस्ट किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक