IPL 2024: आरसीबी अपने सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को कोचिंग स्टॉफ में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि DK इस फ्रेंचाइजी के साथ फ्यूचर में जुड़े  रहेंगे.

IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के साथ ही इस सीजन में RCB का सफर थम गया. यह मुकाबला टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. वो इस लीग से रिटायर हो गए हैं. अब विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि वो आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे. कोहली ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि दिनेश कार्तिक के पास क्रिकेट की समझ काफी जबरदस्त है, जिसका टीम को फायदा मिलेगा.

विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद कहा ‘उम्मीद है कि भविष्य में दिनेश कार्तिक किसी ना किसी रूप में आरसीबी से जुड़े रहेंगे, क्योंकि उन्हें क्रिकेट की समझ काफी जबरदस्त है और इससे आरसीबी फ्रेंचाइजी को काफी फायदा होगा.

RR के खिलाफ आखिरी मैच खेला

दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में मिली हार के बाद अपने आईपीएल करियर को विराम दे दिया है. उन्होंने पहले ही संकेत दिए थे ये सीजन उनका करियर का आखिरी हो सकता है. जब RR ने RCB को एलिमिनेटर मैच में 4 विकेट से हराया तो डीके ने ग्लव्स उतार दिए. उनकी आंखें नम थीं. विराट कोहली ने मैदान पर उन्हें गले लगाया. फिर पूरे स्टेडियम में डीके डीके की आवाज आ रही थी, सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले, जिनमें 4842 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा है, इस दौरान उनके बल्ले से 22 फिफ्टी निकलीं. उन्होंने इस लीग में 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेला. वे इस लीग में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं. आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने 15 मैच खेले, जिनमें 36.22 की औसत से 326 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 फिफ्टी निकलीं. इस सीजन डीके ने 187 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H