IPL के 17वें सीजन के 5वें मुकाबला में आज शाम गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.
IPL 2024: मुंबई ने अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब आपने नाम किया है. मुंबई ने 4 साल पहले साल 2020 में अपना आखरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वहीं पिछले सीजन के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद मुंबई इंडियंस बाहर हो गई थी. ऐसे में कप्तान हार्दिक के आगे पहले सीजन में कई चुनौतियां होगी. इन चुनौतियों में से एक यह भी है कि उन्हें मुंबई की टीम पर लगे उस शर्मनाक रिकॉर्ड पर लगाम लगाना होगा जिसे पिछले 11 सालों में रोहित शर्मा करने में नाकाम रहे है.
11 साल से आईपीएल का ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी है मुंबई
बता दें कि मुंबई इंडियंस आपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से एक है. मुंबई ने साल 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, पिछले 11 सालों में टीम रिकॉर्ड 5 ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस दौरान उसने कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीता है. जी हां, मुंबई इंडियंस का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह आईपीएल 2013 से कभी भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीत है. टूर्नामेंट के पिछले 11 ओपनिंग मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एमआई के फैंस को अब हार्दिक से उम्मीदें होंगी कि वह इस हार के सिलसिले को आईपीएल 2024 में तोड़े.
IPL 2013 से मुंबई इंडियंस का सीजन के पहले मुकाबले का रिकॉर्ड
- IPL 2013 – हारे बनाम RCB
- IPL 2014 – हारे बनाम KKR
- IPL 2015 – हारे बनाम KKR
- IPL 2016 – हारे बनाम RPS
- IPL 2017 – हारे बनाम RPS
- IPL 2018 – हारे बनाम CSK
- IPL 2019 – हारे बनाम DC
- IPL 2020 – हारे बनाम CSK
- IPL 2021 – हारे बनाम RCB
- IPL 2022 – हारे बनाम DC
- IPL 2023 – हारे बनाम RCB
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H