IPL 2025, Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में तक 10 11 मैच हो चुके हैं. इस सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जिसमें रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
IPL 2025, Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में आज यानी 31 मार्च को बड़ा मैच होना है. पहले 2 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस इस सीजन पहली बार अपने घर यानी वानखेड़े में मैदान पर उतरेगी. उसके सामने 3 बार की चैंपियन केकेआर की चुनौती होगी, जो इस सीजन 2 में 1 जीत और एक हार के साथ आ रही है. इस मुकाबले में मुंबई के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.
दरअसल, आईपीएल में जब भी मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होते हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. इन दोनों टीमों के बीच इतिहास में हुए मुकाबलों में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है.
रोहित के निशाने पर खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब तक KKR के खिलाफ 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, IPL 2025 के पहले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच में उनके पास ऐतिहासिक कीर्तिमान रचने का बड़ा मौका होगा. अगर रोहित शर्मा का बल्ला चलता को वह MI vs KKR के बीच मैचों में 1 हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. वो फिलहाल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.
46 रन बनाते ही 1 हजार रन पूरे करेंगे रोहित
रोहित शर्मा ने MI vs KKR के मैचों में अब तक 128.05 के स्ट्राइक रेट से 954 रन बनाए हैं. अगर रोहित के बल्ले से आज 46 रन निकलते हैं तो वह KKR के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
MI vs KKR मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा – 954 रन (128.05 SR)
- सूर्यकुमार यादव – 590 रन (149.74 SR)
- वेंकटेश अय्यर – 362 रन (165.29 SR)
- गौतम गंभीर – 349 रन (115.94 SR)
- मनीष पांडे – 327 रन (135.12 SR)
मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. पहले दो मैचों में उसे चेन्नई और गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इन दोनों ही मैचों में रोहित ने सिर्फ 8 रन किए. पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ वो 0 पर आउट हुए थे फिर दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 8 रन बना सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिटमैन इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.
IPL 2025: MI vs KKR मैच की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें