KKR vs PBKS IPL 2025 : आईपीएल सीजन 18 के 44वें मुकाबले में आज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। पंजाब किंग्स ने केकेआर को 202 रन का टारगेट दिया है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पंजाब किंग्स के ओपनिंग जोड़ी हिट रही। प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन और प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए। दोनों के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 201 रन बनाए। वहीं केकेआर के वैभव अरोरा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। साथ ही वरुण चक्रवर्ती और रसल ने 1-1 विकेट लिए।
KKR बनाम PBKS हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 34 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, PBKS ने 13 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में भिड़ी थीं, जिसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था। इस संस्करण में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में PBKS को 16 रन से जीत मिली थी। ऐसे में आज KKR की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी।
KKR और PBKS दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें