IPL 2025, Robin Minz: आईपीएल 2025 में सभी की नजर मुंबई इंडियंस के रॉबिन मिन्ज रहने वाली है. उनके पास आईपीएल के इतिहास में आदिवासी क्रिकेटर के रूप में यह एक बड़ा मौका रहने वाला है.

IPL 2025, Robin Minz: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होना है. ये मंच युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होता है, हर सीजन एक ना एक खिलाड़ी ऐसा निकलता है, जो अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेता है. इस बार एक ऐसा ही खिलाड़ी मैदान में दिखेगा, जो लंबे-लंबे छक्के ठोकने के लिए जाना जाता है, कोई इस खिलाड़ी को क्रिस गेल तो कोई महेंद्र सिंह धोनी कहता है. आखिर कौन है ये प्लेयर, आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.

दरअसल, आईपीएल 2025 के आगाज में भले ही 9 दिन बचे हों, इससे पहले 22 साल के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिन्ज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मुंबई इंडियंस के इस नए सितारे ने नेट्स पर गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने दमदार शॉट्स से छक्कों की बरसात कर रहा है. यही है कि फैंस उन्हें मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

2024 में भी चर्चा में थे रॉबिन मिन्ज

रॉबिन मिन्ज आईपीएल के लिए नया नाम नहीं हैं. IPL 2024 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उस सीजन वो बाइक एक्सीडेंट के चलते मैदान पर नजर नहीं आए थे. अब मुंबई इंडियंस ने उन्हें मात्र 65 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. फैंस को उम्मीद है कि मिंज अपने प्रदर्शन से सभी को मनोरंजन करेंगे.

इशान किशन की भरपाई करेंगे रॉबिन मिन्ज

कई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को इशान किशन के विकल्प के तौर पर देख रही है. इशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस सीजन वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें हैदराबाद की टीम ने नीलामी में खरीद लिया था. रॉबिन बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज हैं.

पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं रॉबिन मिन्ज

रॉबिन मिन्ज झारखंड से आते हैं. वो आईपीएल में हिस्सा लेने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं. मिन्ज का खेल देख चुके लोग उन्हें कभी क्रिस गेल तो कभी कायरन पोलार्ड की तरह मानते हैं, कोई उन्हें छोटा धोनी भी कहता है. मिन्ज के पास तगड़े छक्के ठोकने की क्षमता है.

नेट्स पर दम दिखा रहे मिन्ज

मुंबई इंडियंस ने 11 मार्च का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मिन्ज नेट्स पर धमाल मचा रहे हैं. उन्हें लंबे-लंबे छक्के ठोके और बड़े शॉट्स लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी करते हैं मिन्ज

रॉबिन मिन्ज केवल विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि वह लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.यही वजह है कि एमआई को उनके रूप में बॉलिंग-बैटिंग का विकल्प मिल गया है. अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग में जगह मिलती है या नहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H