नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग याने आईपीएल के अगले पांच सीजन में मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है. चार ग्रुपों में हो रही बोली में भारत में मीडिया अधिकार के लिए 57.5 करोड़ और ओटीटी प्लेफॉर्म पर मैचों के प्रसारण के लिए 48 हजार करोड़ की बोली लगाई गई है. यह आंकड़ा अपने आप में रिकॉर्ड है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक साढ़े पांच बजे के बाद टीवी के लिये बोली प्रत्येक मैच 57 करोड़ रुपये तक जा चुकी है, जिसका आधार मूल्य 49 करोड़ रुपए था. वहीं भारतीय डिजिटल अधिकार 33 करोड़ रुपए से प्रत्येक मैच 48 करोड़ रुपए तक पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के चक्र में प्रत्येक मैच के संयुक्त रूप से 54.5 करोड़ रुपए की कीमत को देखते हुए यह राशि अभी तक 100 करोड़ रुपए (105 करोड़ रूप से अधिक) को पार कर चुकी है. यह अविश्वसनीय है.

इसके अलावा अभी प्लेऑफ मैच के राइट्स और ओवरसीज राइट्स की बिक्री होनी है. प्लेऑफ मैच के राइट्स के लिए बेस प्राइस प्रति मैच 11 करोड़ रुपए रखा गया है, वहीं ओवरसीज़ राइट्स के लिए प्रति मैच बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए रखा गया है. जिस तरह से टीवी के लिए और ओटीटी प्लेटफॉर्म की बोली लगी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी रह गए दो ग्रुपों के लिए भी रिकॉर्ड बोली लगाई जाएगी.