कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांच जारी है। इस बीच सट्टेबाज़ भी एक्टिव हो गए हैं। ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस ने ऑनलाइन IPL सट्टा खिलाने का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कार में बैठकर ऑनलाइन IPL सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली-पंजाब मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल और एक लाख 40 हजार रुपए नकद और एक कार जब्त किया गया है। साथ ही 6 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही जलकर हुई खाक, हादसे में दो कर्मचारी झुलसे, इधर अनूपपुर में खड़ी ट्रक अचानक जलने लगी, VIDEO

दरअसल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना मुरार के 07 नम्बर चौराहा के पास, नारकोटिक्स ऑफिस के सामने युवक कार में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना थाना मुरार के साथ क्राइम ब्रांच की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। नारकोटिक्स ऑफिस के सामने कार को खड़ा देखा। कार के अंदर एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था।

BIG BREAKING: सुब्रत रॉय को पकड़ने एमपी पुलिस ने लखनऊ स्थित आवास और ऑफिस में मारा छापा, 200 इंवेस्टर्स से करोड़ों रुपए धोखाधड़ी मामले में कोर्ट पहले ही जारी कर चुकी है जमानती वारंट

पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम घेरकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल और एक लाख 40 हजार रुपए मिले। पुलिस टीम ने, जब युवक का मोबाइल चेक किया तो वेबसाइट खुली मिली, जिसके माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन करोड़ों का सट्टा खिला रहा था। ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड भी पुलिस को मिला है।

साहब! हम जिंदा हैं, हमें पेंशन दे दोः दो हजार पेंशनधारियों को नहीं मिल रहा दो महीने से पेंशन, अपने आपको जिंदा साबित करने नगर निगम का लगा रहे चक्कर

वेबसाइट में दिल्ली-पंजाब मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पकड़े गये सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि उसके 5 एजेंट हैं, जिसमें तीन बिहार और दो मुरैना के हैं। सभी को आईडी की लिंक उपलब्ध कराई जाती है। उसके अलावा पकड़े गए सटोरिया के 200 ग्राहक हैं, जो उससे डायरेक्ट जुड़े हुए हैं। प पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलाता है। ग्राहकों को लाइव मैच का 2 बाल पीछे का मैच शो होता है, जिसका फायदा सट्टेबाज उठाते हैं। पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना मुरार द्वारा पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया है।

गाय पर एमपी की सियासत गर्मः बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करवाएंगे दिग्विजय सिंह, मानहानि का करेंगे दावा, खुद का फेक वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus