नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, वो अपने नाम आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी अलग पहचान और कई रिकॉर्ड बनाने वाले माही आज के मुकाबले के साथ ही आईपीएल टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 193 मैच खेले हैं. खास बात ये है कि इतने ही मैच उनकी टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी खेले हैं, लेकिन क्योंकि रैना इस सीज़न आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे, ऐसे में धोनी मैचों के मामले में उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. फिलहाल रैना और धोनी 193 मैचों के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. आज के बाद धोनी ये खिताब अपने नाम कर लेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने 193 मैचों की 173 पारियों में 4476 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 42 से ज्यादा का रहा. धोनी ने ये रन 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. यही नहीं धोनी ने इन मुकाबलों में 23 अर्धशतक भी जड़े हैं. धोनी ने अब तक 299 चौके लगाए हैं, जबकि उनके बल्ले से अब तक 212 छक्के निकल चुके हैं.