IPL Impact Player Rule in Cricket: स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण से इंपैक्ट खिलाड़ियों के नियम को अमल में लाया जा रहा है. इस नियम के लागू होने से प्रत्येक टीम मैच की परिस्थिति के अनुसार मैच के दौरान किसी भी समय एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदलने के लिए स्वतंत्र रहता है. इस नियम पर कुछ लोगों को आपत्ति भी जताई है और उनका कहना है कि इससे ऑलराउंडरों की स्थिति को खतरा है. इस पर दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से ऑलराउंडरों की स्थिति को कोई खतरा नहीं है बल्कि इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है.

बता दें कि, गुजरात को अपना अगला मुकाबला रविवार को घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से खेलना है. इस मैच की पूर्व संध्या पर मिलर ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही आया हूं और इंपैक्ट प्लेयर के नियम को समझने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे ऑलराउंडरों की स्थिति को कोई खतरा है. उन्होंने कहा कि आपके पास अतिरिक्त बल्लेबाज या अतिरिक्त गेंदबाज तो उतारने का विकल्प रहता है.

बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि इस नियम से टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है. मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे ऑलराउंडरों को खतरा है. हर टीम में ऑलराउंडरों का काफी सम्मान है और उनकी भूमिका जस की तस रहेगी. इससे टीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात की टीम कभी खिलाड़ी विशेष पर निर्भर नहीं रहती और सभी खिलाड़ियों का योगदान एक बार फिर उसे खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगा. गुजरात अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है और रविवार को वाले मुकाबले में वह केकेआर को हराकर विजयी हैट्रिक लगाना चाहेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-