नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की अगुवाई वालों टीमों के बीच होगी. पिछले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस है, जबकि उपविजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स रही थी.

इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे.

रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बची मुकाबल होगा. मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेंगे. दुबई में सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे. अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे.

मैच 30 मिनट आगे किया

इस बार आयोजकों ने आईपीएल मैचों के नियमित समय से 30 मिनट आगे कर दिया है. दिन के मुकाबले अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे से होते थे.

फाइनल मुकाबले 10 नवंबर को

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा. इस बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे.

देखें पूरा शेड्यूल-