स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने जीता है, देवदत्त पडिकक्ल पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे और पहली बार में ही कप्तान और उनकी फ्रेंचाईजी टीम ने आऱसीबी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने की बड़ी जिम्मेदारी देकर उन पर भरोसा जताया था, और उस भरोसे पर ये युवा खिलाड़ी खऱा भी उतरा, और टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म दिखाते हुए बेहतरीन पारियां खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी, जिसके चलते वो मौजूदा टूर्नामेंट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे, और उनके अच्छे फॉर्म का ही नतीजा रहा कि सीजन-13 में कप्तान ने भी पूरे टूर्नामेंट तक उन पर भरोसा रखा।
देवदत्त पडिक्कल को सीजन-13 में इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया, देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल सीजन-13 में 15 मैच में 124.80 की स्ट्राइक रेट से 31.53 की औसत से 473 रन बनाए, इस दौरान 5 अर्धशतक भी जड़े। और आईपीएल सीजन-13 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल का आठवें नंबर पर रहे।