IPO of Azad Engineering Limited: आज आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए खुल गया है. निवेशक इस इश्यू के लिए 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा 6 अन्य आईपीओ भी अभी खुले हैं.

इनमें से मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोटिसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. वहीं, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के इश्यू के लिए आप कल यानी 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड

₹740 करोड़ के आईपीओ का मूल्य दायरा ₹499 से ₹524 है. यह आईपीओ आज खुल गया है और 22 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 28 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा. इश्यू का प्राइस बैंड ₹499-₹524 है. कंपनी 740 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाई है. आज़ाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस घटकों और टर्बाइनों का निर्माता है.

निवेश पर मिल सकता है आपको 83.97% का रिटर्न

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 20 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 83.97% यानी ₹440 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में अपर प्राइस बैंड 524 के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 964 रुपए पर हो सकती है.

मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड

यह आईपीओ 18 दिसंबर को खुला और आज यानी 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. इश्यू का प्राइस बैंड ₹277-₹291 है. कंपनी 960 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाई है. अप्रैल 1992 में बनी कंपनी मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने का काम करती है. 20 दिसंबर सुबह 10 बजे तक यह 3.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.