बस टिकटों की बुकिंग के लिए यदि आपको बस स्टैंड या एजेंट के चक्कर लगाने पड़ते है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप ट्रेन, फ्लाइट की टिकटों के साथ बस टिकटें भी बुक कर सकते है.

हालांकि इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की दूसरी वेबसाइट में जाना होगा. हम आपको वो पूरी प्रक्रिया बताते है जिससे आप बस टिकटें आसानी से बुक कर सकेंगे.
ये टिकटें आप बैंक, ई-वॉलेट आदि से पेमेंट से बुक कर सकते है और अभी आपको बुकिंग में डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ आईआरसीटीसी दे रहा है. बता दें कि IRCTC ने की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस की शुरुआत, अब 22 राज्यों में शुरू कर दी है.
IRCTC ने 50 हजार बस ऑपरेटर्स से की साझेदारी
IRCTC ने अपने स्टेटमेंट के अनुसार इस सर्विस के लिए 50 हजार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स से साझेदारी की है. इससे ग्राहक 22 राज्यों और तीन यूनियन टेरेटरी में ट्रैवल कर सकेंगे. इस ऑनलाइन बस बुकिंग के नए फीचर में अलग-अलग वरायटी के बस मिलेंगे. इसमें ग्राहक अपने रूट, सुविधा, रिव्यू और रेटिंग्स को देखकर बस बुक कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें यूजर्स को बस की इमेज भी देखने को मिलेगी.
ऐसे कर सकते हैं बस की बुकिंग
- www.bus.irctc.co.in पर जाएं.
- कहां से कहां तक की यात्रा करनी है, उन दोनों जगहों को निर्धारित स्पेस में डालें.
- यात्रा की तारीख का चुनाव कर सर्च पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने उस रूट पर उपलब्ध बसों के विकल्प, यात्रा की अवधि, बस चलने और डेस्टिनेशन पर पहुंचने के वक्त के साथ आ जाएंगे. इसके अलावा टिकट की कीमत और कितनी सीट बुक होने के लिए बची हैं, यह डिटेल्स भी शो होगी.
- यात्री सीटर, स्लीपर, एसी और नाॅन एसी बस में से चुन सकते हैं. सीट का चुनाव और बोर्डिंग/ड्रॉपिंग प्वॉइंट्स भी सिलेक्ट किए जा सकते हैं.
- सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करें. यहां आपको IRCTC के लॉग इन या गेस्ट यूजर के तौर पर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद टिकट प्राइस के भुगतान व कुछ अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर बस की टिकट ऑनलाइन बुक जो जाएगी.