रायपुर. यदि आप दलालों के माध्यम से या फिर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ट्रेन की तत्काल टिकट बुक कराते हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ऐसे ग्राहकों पर सीबीआई की पैनी नजर है. सूत्रों की मानें तो सीबीआई इन दलालों और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वालों की कुंडली खंगाल रही है. इतना ही नहीं इनके माध्यम से जिन लोगों ने तत्काल टिकट खरीदा है, अब उनकी भी पड़ताल सीबीआई कर सकती है.

रेलवे के टिकट दलालों द्वारा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर तत्काल कन्फर्म टिकट ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता था. दलालों के अलावा अब कुछ साफ्टवेयर के जानकार भी इसकी मदद से तत्काल टिकट बुक कर रहे थे.

इस बात का खुलासा पिछले दिनों टिकट की दलाली करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ. यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा की गई थी. कार्रवाई के बाद अब सीबीआई की नजर इन दलालों के माध्यम से टिकट बुक करने वाले ग्राहकों पर भी है.

सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आईआरसीटीसी के सर्वर को हैक कर तत्काल टिकट बुक करने का मामला प्रकाश में आने के बाद सीबीआई ने ऐसे गिरोह पर शिकंजा कस कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बावजूद अब भी ऑनलाइन ऐसे दर्जनों सॉफ्टवेयर हैं जिसे एजेंट इस्तेमाल कर टिकट बुक कर रहे हैं. ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर टिकट बनाने वाले एजेंटों पर सीबीआई की नजर है.

आज ट्रेन में सफर करने वाला हर व्यक्ति कंफर्म टिकट चाहता है और उसके लिए वह मुंहमांगी कीमत भी देने का तैयार हो जाता है. इसी बात का फायदा टिकटों की दलाली करने वाले उठाते हैं. ये दलाल आईआरसीटीसी के सर्वर को हैक कर तत्काल टिकट मात्र कुछ मिनटों में बुक कर लेते हैं और इन टिकटों की मुंहमांगी कीमत देने को यात्री तैयार भी हो जाते हैं. बताया जा रहा है ऑनलाइन मौजूद विभिन्न वेबसाइटों के जरिए अब भी ऐसे सॉफ्टवेयर की बिक्री की जा रही है. सीबीआई उन सॉफ्टवेयर बनाने वालों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.