रायपुर। प्रदेश में संविदा कर्मचारी अपने 5 दिवसीय आंदोलन के पश्चात अब सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नियमितीकरण वंदन की थीम पर उपवास करने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि संघ ने अपने 5 दिवसीय आंदोलन के दौरान ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के 45 हज़ार संविदा कर्मचारियों हेतु नियमितीकरण की घोषणा करने का अनुरोध किया था. उसी कड़ी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपवास करने जा रहे हैं.

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, अशोक कुर्रे और प्रान्तीय प्रवक्ता सूरज सिंग ठाकुर ने कहा कि नियमितीकरण का वादा याद दिलाने के लिए संविदा कर्मचारी गाँधीवादी तरीके से 25 जनवरी को पूरा दिन उपवास रहकर शाम को नियमितीकरण का एक दीपक जलाएंगे, और इसकी फ़ोटो के साथ मुख्यमंत्री को ट्वीट कर 26 जनवरी पर घोषणा करने का अनुरोध करेंगे.

संघ के उपाध्यक्ष संजय सोनी, सचिव श्रीकांत लास्कर एवं प्रांतीय सदस्य तारकेश्वर साहू, टेकलाल पाटले ने बताया कि राज्य निर्माण के बाद से संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र मे कांग्रेस ने वायदा किया था, अब संविदा संघ एवं संविदा कर्मचारियों को 26 जनवरी को घोषणा का इंतजार कर रहे है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक