रायपुर. प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी एक बार फिर से सरकार के खिलाफ लामबंद होने जा रहे है. दरअसल 16 जुलाई से 7 अगस्त तक कर्मचारी हड़ताल पर थे जिसके बाद मुख्य सचिव से उनकी मुलाकात हुई थी और उस समय उनकी मांगों को पूरी किये जाने का आश्वाशन दिया गया था. इसके आलावा राजनांदगांव के महापौर मधुसुदन यादव ने भी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगो को लेकर सरकार सकारात्मक पहल कर रही है और मांगें मान ली जायेगी . इसके बाद कर्मचारियों में हड़ताल खत्म कर दी थी. लेकिन हड़ताल को ख़त्म किये 11 दिन बीत जाने के बाद भी  मांगो को पूरा करना तो दूर उस पर पहल तक नहीं की गयी है..

वही इसके बाद अब फिर कर्मचारी आन्दोलन की राह पर है. आज प्रगतिशील कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रेसकांफ्रेंस कर एक बार फिर हड़ताल की घोषणा कर दी है. प्रदेशभर के कर्मचारी 24 अगस्त से राजनांदगाव में अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत करने जा रहे हैं. पहले इसकी शुरुआत 22 अगस्त से होनी थी लेकिन राजकीय शोक होने के कारण इसकी तिथि बढ़ा दी गयी.

साथ ही कर्मचारियों ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम एक बार फिर से मजबूर होकर हड़ताल पर जा रहे है. जब तक बर्खास्त किये गए कर्मचारियों की सम्मानजनक वापसी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.  उन्होंने कहा कि वो इस बार सरकार की बातों में नहीं आने वाले है. बता दें कि प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारी काफी लम्बे समय से नियमतिकरण और ठेका प्रथा बंद करने की मांग कर रहे है.