रायपुर. नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के एक लाख 80 हजार अनियमित अधिकारी-कर्मचारी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने ऐलान किया है कि 24, 25 और 26 फरवरी को हड़ताल करेंगे. 14 फरवरी को भोजन अवकाश में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया, 14 फरवरी 2019 को वर्तमान मुख्यमंत्री ने नियमितीकरण करने की घोषणा की थी, जो अब भी अभी अधूरा है. प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ ने क्रमबद्ध तरीके से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया कि 14 फरवरी को भोजन अवकाश में अपनी मांगों के संबंध में जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 14 फरवरी को ही ज्ञापन इसलिए सौंपा जाएगा क्योंकि 14 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के मंच पर आकर अगले वर्ष अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की घोषणा किए थे, लेकिन यह वादा अभी अधूरा है.

सभी विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 20 फरवरी को विधायकों के निवास पहुंचकर सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. फिर अनियमित कर्मचारी 20 से 23 फरवरी तक रसोईया संघ, दैनिक वेतन भोगी फेडरेशन, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन के आंदोलन को समर्थन करते हुए सभी अनियमित कर्मचारी अपने कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि 24, 25 और 26 फरवरी को लगातार तीन दिवसीय हड़ताल के लिए प्रदेश के 180000 अनियमित कर्मचारी, अधिकारी नया रायपुर पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: CG आरक्षण मामले में राज्यपाल सचिवालय को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी के 3 हजार से ज्यादा निवेशकों को लौटाई राशि

जातिवाद पर सवाल, मचा बवालः मोहन भागवत के बयान पर जगतगुरु शंकराचार्य का पलटवार, बोले- उनसे पूछना होगा कि उन्हें किस रिसर्च से ये जानकारी मिली…

मिशन 2023 : बस्तर से चुनावी अभियान का आगाज करेगी भाजपा, 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

CG में कुत्ते की मौत ने छीनीं जिंदगी: डाॅगी की मौत का नहीं सह सकी सदमा, आहत छात्रा ने कुत्ते के पट्टे से लगाई फांसी…