स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीम अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं।

इस मैच के लिए कोलकाता में भव्य तैयारियां की गई थीं, सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही पहला डे-नाइट टेस्ट मैच टीम इंडिया खेल रही है।

अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज ईशांत शर्मा  ने तो कमाल ही कर दिया, और कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जो इतिहास के पन्नों में जाकर दर्ज हो गए।

ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड बनाए, ईशांत ने 12 ओवर की गेंदबाजी की, 4 मेडन ओवर किए, 22 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए।

ईशांत ने बनाए कई रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ इस डे-नाइट टेस्ट मैच में 5 विकेट लेते ही ईशांत शर्मा भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच में 5 विकेट लिया, ईशांत शर्मा ने ही भारत मे खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में पहला ओवर किया, पहला मेडन ओवर भी ईशांत शर्मा ने ही किया, पहला विकेट भी ईशांत शर्मा ने ही लिया।

भारत के लिए पहली बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में डे-नाइट मैच में अनिल कुंबले सबसे पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था, इतना ही नहीं टी-20 फॉर्मेट में डे-नाइट मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट निकाले थे, और अब टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा ईशांत शर्मा ने कर दिखाया है।

इस मामले में श्रीनाथ की बराबरी

ईशांत शर्मा ने अपने इस 5 विकेट के साथ ही किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 10वीं बार किया है, इसके साथ ही ईशांत ने इस मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी कर ली है।