राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/देवास। जिले में विवादित कब्रिस्तान व श्मशान की भूमि से जुड़े रास्ते के मामले में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। हिंदू परिवारों ने अपने मकान बेचने के पोस्टर लगा दिये वहीं मुस्लिम परिवारों ने अपना त्यौहार शबेरात घर पर ही मनाने का फैसला किया है। 

‘PM मोदी का सपना चंद्रमा पर मानव भेजना…’, भोपाल के प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले अमित शाह, मध्य प्रदेश की भूमि बुद्धिजीवियों व महापुरुषों की

वैकल्पिक रास्ते को लेकर हिंदू परिवारों के पलायन किए जाने के मामले में कब्रिस्तान सेक्रेटरी ने कहा कि हिंदुओ का विरोध सही था। वहां से कोई रास्ता वैकल्पिक हो ही नहीं सकता था। कब्रिस्तान कमिटी के सचिव शाकिर मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन जब तक पूर्ण निष्कर्ष नहीं निकाल लेता तब तक विवादित कब्रिस्तान से जुड़े मुस्लिम समाज शबेरात का त्यौहार नही मनायेगा। त्योहार को समाज जन अपने घरों में ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। हालांकि उस जगह पर त्यौहार मनाने के लिये समाज ने शाम 5 से सुबह 5 तक का समय मांगा था जिस पर भी किसी पक्ष की सहमति नहीं बन पाई।

गुना में पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन से BJP में अंतर्कलह ! सिंधिया समर्थक बोले- मुझे नहीं लगता सांसद ने अक्लमंदी का काम किया, के पी यादव ने कहा- यह राजनीति है…

वहीं इस मामले में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि कब्रिस्तान में त्यौहार बनाए जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते के अलावा और भी रास्ते हैं। लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में मुख्य रास्ते पर धारा 144 लागू रहेगी।  

RSS कार्यालय में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप: गेंद समझकर खेल रहे थे बच्चे, स्निफर डॉग और बम डिस्पोजल टीम पहुंची

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला देवास जूनियर की जमीन के सर्वे नं 83,84 तथा 85 से जुड़ा हुआ है। जहां अलग-अलग हिस्सों में कब्रिस्तान, ग्रेस चर्च और मरघट की जमीन दर्ज है। इसमें एक दूसरे के आधिपत्य के लिये समाजों की ओर से अधिकार जताये जा रहे हैं। 

पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

बता दें इसी जमीन पर एक पत्रकार का मकान भी था जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया था। उसके बाद एक वैकल्पिक रास्ते को लेकर मामला गरमा गया था। जिसके बाद रास्ते पर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी। हालांकि इस पूरे मामले में वैकल्पिक मार्ग का रास्ता निकाला गया लेकिन इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों समाज ने सहमति नहीं दिखाई गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H