राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। ग्वालियर में बैठक और खजुराहो में बूथ सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमित शाह देर शाम भोपाल पहुंचे जहां वह प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की भूमि को बुद्धिजीवियों व महापुरुषों की भूमि बताया। वहीं राजनीति पर कहा कि एक ओर पांडवों का खेमा है और दूसरी और 7 परिवारों का खेमा। सातों परिवार बेटा-बेटी, भतीजा-भतीजी को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ये भारत को गौरव नहीं दिला सकते। 

गुना में पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन से BJP में अंतर्कलह ! सिंधिया समर्थक बोले- मुझे नहीं लगता सांसद ने अक्लमंदी का काम किया, के पी यादव ने कहा- यह राजनीति है…

 चार नासूर से जकड़ा हुआ था हमारा देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान कहा कि 2024 लोकतंत्र के पर्व का वर्ष है। 2024 तय करेगा सत्ता किस पार्टी, किन हाथ और किस विचारधारा की होगी। हम चुनाव को अपनी उपलब्धियों का हिसाब देना भी मानते हैं। प्रबुद्धजन की जिम्मेदारी जनमत बनाने की भी है। मत निर्माण की प्रक्रिया न हो तो लोकतंत्र की आत्मा ही नहीं रहेगी। हमारा देश चार नासूर से जकड़ा हुआ था, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार। पीएम मोदी ने चारों से मुक्त कर दिया। 

ग्वालियर में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र: बोले- दूसरे दलों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा BJP में शामिल कराएं, हम जीत रहे लेकिन…

सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करती हैं इंडी गठबंधन

उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन की पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करती हैं। जो अपने बेटे, बेटी, भतीजे को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। भारत को विश्व में वही सम्मान दिला सकता है, जिसका जीवन का क्षण-क्षण, शरीर का कण-कण मां भारती को समर्पित हो।

उप सरपंच की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी: सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, कातिल कौन ?

तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भार

गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर ला दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये मोदी की गारंटी है… तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने भारत को गुलामी की निशानियों से मुक्त करने का काम किया है। भारत को हीन भाव से दूर करने का काम किया है। इसलिए पार्टी ऐसी चुनें… जिसने जो कहा है, वो करके दिखाती है।

पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

कांग्रेस ने सबका विरोध किया 

गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर चीज का विरोध करने का काम किया। जब हमने नया संसद भवन बनाया… कांग्रेस ने उसका विरोध भी किया। जब हमने अंग्रेजों की निशानी राजपथ को हटाकर कर्तव्य पथ बनाया…उसका भी विरोध किया। पीएम मोदी ने युवाओं और देश की जनता के लिए ढेर सारे लक्ष्य रखे हैं।

इधर केंद्रीय मंत्री का इंतजार करते रहे अधिकारी, उधर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने नारियल फोड़कर लोकार्पण कर दिया

2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना, विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना 2030 तक दो ट्रिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करना 2035 तक अंतरिक्ष में स्पेस सेंटर बनाना 2036 में भारत में ओलंपिक होस्ट करना 2040 तक चंद्रमा पर मानव भेजना 2047 में भारत को विकसित भारत बनाकर विश्वगुरु के रूप में दुनिया में स्थापित करना।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H