हमास ने रविवार को अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इस बीच, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें हमास के कब्जे में एक इजरायली बंधक दिखाया गया है। इस तस्वीर में बंधक का शरीर कंकाल जैसा दिखाई दे रहा है, और एक हमास फाइटर उसे पीने के लिए कुछ पेश कर रहा है।

मंत्रालय ने तस्वीर के साथ लिखा, “इवतार डेविड की बाजू देखिए एक इजरायली बंधक जो भूख से लगभग मर चुका है। अब उसकी तुलना उस हमास फाइटर से कीजिए, जो तगड़ा और स्वस्थ नजर आ रहा है, और बंधक को एक कैन ऑफर कर रहा है। असली भूखा कौन है?” गाजा में बढ़ती भुखमरी पर संयुक्त राष्ट्र और कई देशों जैसे UAE और जॉर्डन द्वारा मानवीय सहायता भेजी जा रही है।

बंधकों पर अत्याचार कर रहा हमास: नेतन्याहू

मंत्रालय ने आगे लिखा, “इवतार डेविड, जिसे हमास ने अगवा किया, अब एक चलती-फिरती लाश बन चुका है। वहीं, हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी शानदार दावतें उड़ा रहे हैं। यही है गाजा की असली भुखमरी, जो इस एक तस्वीर में दिखाई दे रही है।” मंत्रालय ने कहा, “दुनिया का गुस्सा कहां है? इवतार और अन्य सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए और उन्हें उचित चिकित्सा देखभाल और भोजन दिया जाए।”

इजराइ के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के परिवारों से बात की और कहा, “हमास की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। जहां इजरायल गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, वहीं हमास जानबूझकर हमारे बंधकों को भूखा रख रहा है और उन्हें अपमानजनक तरीके से रिकॉर्ड कर रहा है।” बता दें कि, डेविड उन 49 इजरायली बंधकों में से है जिन्हें हमास ने अपनी कैद में रखा है।

20 हजार बच्चे कुपोषण का शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल से जुलाई के बीच गाजा में 20,000 से अधिक बच्चों को गंभीर कुपोषण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में अब तक 111 लोग भुखमरी से मारे गए हैं, जिनमें से 21 बच्चे शामिल हैं। युद्ध के शुरू होने से अब तक गाजा में 56,156 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 132,239 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, भूख के कारण हजारों लोगों की जान भी चली गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m