श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को इतिहास रचते हुए एक साथ 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है. इसरो ने देर रात श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने अब तक के सबसे भारी लिफ्ट रॉकेट एलवीएम3-एम2 के जरिए इन उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है. इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA लाइसेंस रद्द, गृह मंत्रालय की जांच के आधार पर हुआ निर्णय

लगभग 43.5 मीटर लंबे रॉकेट प्रक्षेपण के साथ ही एलवीएम3-एम2 36 उपग्रहों, 5796 किलोग्राम तक के ‘पेलोड’ के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन गया है. इसरो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रविवार का प्रक्षेपण महत्वपूर्ण है, क्योंकि एलवीएम3-एम2 मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा-न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है.

इसे भी पढ़ें : T20 World Cup IND vs PAK: भारत-पाक के बीच होगा घमासान, महामुकाबले में रोहित-कोहली पर रहेगी सबकी नजर, जानिए किसका पलड़ा भारी…

बता दें कि मिशन को ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ और ब्रिटेन स्थित ‘नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड’ (वनवेब लिमिटेड) के बीच कमर्शियल अरेंजमेंट के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है. भारत की भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus